Mau Newsघोसीपुलिस ने न्यायालय से वारंट के बाद फरार चल रहे सभासद को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा।
Mau. On the instructions of the SP, Ghosi Kotwali police arrested Ghosi Nagar Panchayat councilor Padmakar Maurya alias Sintu from Lucknow, who was absconding even after receiving Rs 1 crore and despite the court issuing a warrant and proceeding under Section 82, and produced him in the court on Wednesday under sections of forgery etc. Neighbor Sangeeta Devi had agreed to get land for Rs 1.40 crore in Lucknow against the arrested Padmakar Maurya alias Sintu, a resident of Jamalpur Mirzapur Ghosi, and his wife and brother. Sangeeta Devi went to Lucknow with her son and all three to see the land and after liking it, she deposited Rs 97.75 lakh in Padmakar Maurya's account on July 22, 22, along with Rs 14 lakh and Rs 23 lakh in cash in two installments. Sangeeta Devi alleged that after receiving the money, Padmakar Maurya and Sintu would make excuses and delay the transfer of the land to the three of them. When the applicant and her son inquired about the land, they found it belonged to someone else.
घोसी।मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने एसपी के निर्देश पर एक करोड़ रुपये लेने के बाद भी जमीन न देने के आरोपी एवं न्यायालय द्वारा वारंट जारी होने एवं धारा 82 की कार्यवाही होने के बाद भी फरार चल रहे घोसी नगर पंचायत के सभासद पद्माकर मौर्य उर्फ सींटु को लखनऊ से गिरफ्तार कर बुधवार को जालसाजी आदि की धराओ मे न्यायालय को चालान कर दिया। जमालपुरमिर्जापुर घोसी निवासी गिरफ्तार पद्माकर मौर्य उर्फ सींटु और इनकी पत्नी एवं भाई, के विरुद्ध पड़ोसी संगीता देवी ने लखनऊ में रू 1.40 करोड़ में जमीन दिलाने के लिए तय किया था। संगीता देवी अपने पुत्र के साथ तीनों के साथ लखनऊ जाकर जमीन को देखने के बाद पसंद आने पर संगीता देवी ने पद्माकर मौर्य के खाते में 22 जुलाई 22 को रू 97.75 लाख के साथ दो बार में रू 14 लाख तथा रू 23 लाख नगद दिया। संगीता देवी ने आरोप लगाया कि रुपए लेने के बाद पद्माकर मौर्य सिंटू के साथ तीनों से जब जमीन को बैनमा करने की बात करने पर कोई न कोई बहाना करआज कल कह कर समय लेलेते थे। जब प्रार्थनी एवं उसके पुत्र ने उक्त जमीन को लेकर जानकारी प्राप्त किया तो वह किसी और की थी। इस पर जब उनसे रुपये देने के लिए दबाव बनाया तो सभी रुपये देने से मना करने के साथ गाली देने के साथ जान मारने की धमकी देने लगे। न्यायालय से वारंट जारी होने के बाद तथा धारा 82 की कार्यवाही के बाद भी फरार चल रहे आरोपी पद्माकर मौर्य को कोतवाली के एस आई आकाश श्रीवास्तव ने हमरहियो के साथ लखनऊ स्थित उसके वर्तमान पता गोयलअपर्मेंट से गिरफ्तारी कर आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय को चालान कर दिया।