Azamgarh news:सफाई कर्मियों की लापरवाही से कस्बे में गंदगी फैली,कागजी कोरम पुरा
Due to the negligence of the sanitation workers, dirt spread in the town, paperwork was completed.
रानी की सराय/आजमगढ़:कस्बे में शनिवार को आयोजित मेले के बाद सफाई कर्मियों की लापरवाही सामने आई है मेले का कचरा जगह-जगह छोड़ दिया गया जिसे पूरे क्षेत्र में गंदगी फैल गई ।मेले के दौरान बड़ी मात्रा में कागज व अन्य प्रकार का कचरा जमा हुआ था आरोप है की सफाई कर्मियों ने कुछ कजरा हटाया तो लेकिन कई स्थानों पर कूड़े को जलाकर वहीं छोड़ दिया जिससे प्रदूषण और गंदगी की और वृद्धि हो गई। निजामाबाद मोड पर स्थित रामलीला मैदान के सामने गंदगी का अंबार लगा हुआ इस गंदगी के कारण स्थानीय निवासियों को काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है इस संबंध में लोगों ने जिला प्रशासन का आप ध्यान आकृष्ट कराया है ।वही इस संबंध में पंचायत अधिकारी संदीप ज्ञानवीर ने ग्रामीण से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल नहीं उठा।