Mau News:प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के निर्देश पर पीड़ित की नाबालिंग पुत्री के गायब होने का पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
घोसी। मऊ। प्रधानमंत्री एवं मुख्य मंत्री के कार्यालय के निर्देश पर घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के एक गाव निवासी दिव्यांग व्यक्ति की नाबालिंगपुत्री को गायब करने के आरोप में रामपुरटडवा निवासी एक युवती के विरुद्ध बहला फुसला कर भगाने को लेकर विभिन्न धराओ मे मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मुकदमा के अनुसार पीड़ित ने आरोप लगाया कि प्रार्थी दिव्यांग होने के साथ बहुत ही आर्थिक रूप से कमजोर है।मेरी पत्नी भी मानसिक रूप से कमजोर है। इसी के चलते मेरी नाबालिंगपुत्री को रामपुरटड़वा निवासी एवं उसकी सहेली अंशिका चौहान ने उसको बहला फुसला कर किसी युवक के साथ भगा दिया है। आशंका जताई की मेरी नाबालिंग पुत्री के साथ कोई अनहोनी हो सकती हैं। मेरी इज्जत व परिवार की मर्यादा के साथ खिड़वाड किया गया है। आरोप लगाया कि कोतवाली से कार्यवाही की जगह आश्वासन मिलने से परेशान हो कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगीजी के कार्यालय को शिकायत दिया।घोसी कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।