Mau News: डीएमआर वाराणसी ने इंदारा रेलवे स्टेशन का किया गहन निरिक्षण,स्टेशन पर यात्री सुविधा, स्वच्छता का दिया निर्देश

Ghosi/Mau. Indara. Divisional Railway Manager, Varanasi Ashish Jain, under his one-day inspection programme, along with senior divisional officers, conducted an extensive inspection of passenger facilities and cleanliness at Indara stations for an hour on Tuesday to ensure cleanliness of the stations, safety in operations, security and vigilance. During the inspection, Divisional Railway Manager Ashish Jain reached Indara Junction by doing window trailing inspection from an automatic inspection vehicle. During the inspection, the Divisional Railway Manager inspected the centralized control panel located in the station building, various registers in the station master's room, store room, relay room, generator room and passenger waiting room and gave instructions regarding improving the maintenance and cleanliness. In this sequence, he inspected the point and crossing in the station yard and the crossover point of Dohrighat/Phephana side, thereafter inspected the reserved and unreserved ticket counters located in the passenger reservation center and gave directions to the concerned. The Divisional Railway Manager also took cognizance of the passenger amenities available at Indara Railway Station like foot overbridge, water booth, general passenger hall, toilets etc. After inspecting the station and the counters of the passenger reservation center, he gave directions to the concerned regarding the maintenance and cleanliness of the platforms and tracks. During this, all the railway officials were present.

घोसी/मऊ।इंदारा।मंडलरेलप्रबंधक,वाराणसी आशीष जैन ने अपने एक दिवसीय निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ स्टेशनों की स्वच्छता, परिचालन में संरक्षा,सुरक्षा एवं सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु इंदारा स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई का एक घंटा तक गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने स्वचालित निरीक्षक यान से विन्डों ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए इन्दारा जंक्शन पहुँचे। निरीक्षण के क्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन भवन में स्थित केंद्रीकृत कंट्रोल पैनल,स्टेशन मास्टर कक्ष में विभिन्न रजिस्टर,स्टोर रूम,रिले रूम,जनरेटर रूम एवं यात्री प्रतीक्षालय का निरिक्षण किया तथा रख-रखाव एवं साफ-सफाई को और बेहतर करने सम्बन्ध में निर्देश दिया । इस क्रम में उन्होंने स्टेशन यार्ड में पॉइंट एण्ड क्रासिंग एवं दोहरीघाट/फेफना साइड के क्रासओवर पॉइंट का परीक्षण किया,तदुपरांत यात्री आरक्षण केंद्र में स्थित आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट काउंटरों का निरीक्षण किया और सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।मंडल रेल प्रबंधक ने इन्दारा रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओ पैदल उपरिगामी पुल,वाटर बूथ,सामान्य यात्री हाल,शौचालय आदि का भी संज्ञान लिया। स्टेशन एवं यात्री आरक्षण केंद्र के काउंटरों का निरीक्षण के पश्चात उन्होंने प्लेटफार्मों एवं ट्रैक के रख-रखाव एवं साफ-सफाई के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया।इस दौरान रेलवे के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button