Mau News:कंपोजिट विद्यालय माउरबोझ मेविज्ञान प्रदर्शनी और पोस्टर प्रतियोगिता: नवाचार और सृजनशीलता का शानदार संगम।
Mau. A unique science festival was celebrated on October 18, 2025, at the Composite School in Maurbojh-Ghosi, under the joint auspices of the National Academy of Sciences, India, Varanasi Chapter, and Banaras Hindu University. The Science Exhibition and Poster Competition held on the school campus ignited the spirit of scientific thinking and innovation among students, teachers, and the local community. The program began with a prayer to Goddess Saraswati by Dr. P.C. Abhilash, Associate Professor, BHU, Secretary of the NASI Varanasi Chapter. The expert team included Dr. R.S. Meena, Associate Professor, Dr. Rajan Chaurasia, Assistant Professor, and PhD scholars Amit Kumar Bundela and Ashish Pandey. The presence of the Bal News Center coordinator Ramprabhu Singh, Gulabi Devi, Ramjanm Chaurasia, and others from the school management committee, committed to fostering self-confidence in students, and the school family, further enhanced the grandeur of the event. At the exhibition, students showcased their skills and creativity, presenting fascinating models, experiments, and colorful posters based on various scientific principles. Each classroom was filled with new scientific ideas and children's curiosity. The audience enthusiastically appreciated these innovations. In the competition, students demonstrated a remarkable understanding of "connecting science with life." Whether it was a project on environmental protection or a creative idea on renewable energy—each presentation reflected a fresh perspective and scientific approach. The objective of this entire event was to encourage scientific awareness, a spirit of innovation, and a spirit of exploration among students, which was a complete success. This event was not just a competition, but a celebration of love, curiosity, and creativity for science. It has undoubtedly sparked a new wave of scientific thinking in the field, which will inspire many new inventions and ideas in the future. At the conclusion of this grand event, the school's headmaster, on behalf of Team Maurboj, expressed heartfelt gratitude to all the guests for instilling a new energy in the students toward a scientific outlook.
घोसी। मऊ।राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, भारत वाराणसी चैप्टर और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय माऊरबोझ-घोसी में 18 अक्टूबर 2025 को विज्ञान का एक अनोखा पर्व मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित “विज्ञान प्रदर्शनी एवं पोस्टर प्रतियोगिता” ने विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्थानीय समुदाय के बीच वैज्ञानिक सोच और नवाचार की ज्योति प्रज्वलित कर दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ एनएएसआई वाराणसी चैप्टर के सचिव, डॉ. पी.सी. अभिलाष, एसोसिएट प्रोफेसर बी.एच.यू. द्वारा मां सरस्वती की पूजा-अर्चन के साथ हुआ। इस विशेषज्ञ टीम के साथ डॉ आर. एस. मीणा एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ राजन चौरसिया असिस्टेंट प्रोफेसर तथा पी.एच.डी.स्कॉलर अमित कुमार बुंदेला एवं आशीष पांडेय शामिल रहे। इस अवसर पर छात्रों में आत्मविश्वास संवर्धन के लिए प्रतिबद्ध टीम बाल न्यूज सेंटर के कॉर्डिनेटर रामप्रभाव सिंह, विद्यालय प्रबंध समिति से गुलाबी देवी, रामजन्म चौरसिया आदि की मौजूदगी के साथ विद्यालय परिवार की उपस्थिति ने समारोह को और भी गरिमामय बना दिया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने अपने कौशल और रचनात्मकता का अद्भुत प्रदर्शन करते हुए विविध वैज्ञानिक सिद्धांतों पर आधारित आकर्षक मॉडल, प्रयोग और रंग-बिरंगे पोस्टर प्रस्तुत किए। हर कक्षा की झलक विज्ञान के नए विचारों और बच्चों की जिज्ञासा से भरी थी। दर्शकों ने इन नवाचारों की खुलकर सराहना की।
प्रतियोगिता में छात्रों ने ‘विज्ञान को जीवन से जोड़ने’ की अद्भुत समझ दिखाई। चाहे वह पर्यावरण संरक्षण पर आधारित प्रोजेक्ट हो या नवीकरणीय ऊर्जा पर रचनात्मक विचार — हर प्रस्तुति में एक नई सोच और वैज्ञानिक दृष्टिकोण झलक रहा था।
इस पूरे आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक चेतना, नवाचार की भावना और खोज की प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना था, जो पूर्ण रूप से सफल रहा।
यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि विज्ञान के प्रति प्रेम, जिज्ञासा और सृजनशीलता का उत्सव बन गया। इसने निश्चित रूप से क्षेत्र में वैज्ञानिक सोच की नई लहर पैदा की है, जो भविष्य में अनेक नवीन आविष्कारों और विचारों की प्रेरणा बनेगी। इस भव्य कार्यक्रम के समापन अवसर पर टीम माऊरबोझ की तरफ से विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रति छात्रों में एक नवीन उर्जा संचार के लिए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।