Mau News: मंडल रेलप्रबंधक आशीषजैन ने रेल यात्रियों,कर्मचारियो को दिवाली, छठ की बधाई देते हुए रेल से सुरक्षित यात्रा की अपील की।

Mau. Varanasi. Divisional Railway Manager, Varanasi, Ashish Jain, extended his heartfelt greetings and best wishes to railway employees, rail users, and their families on the occasion of Diwali. Divisional Railway Manager, Mr. Jain, requested respected rail users/passengers that Indian Railways is your property and you should use it responsibly and avoid any activity that could compromise anyone's safety. He urged them to avoid carrying inflammable materials and to follow the guidelines issued by the Railway Administration from time to time to make their train journey pleasant and successful. The Divisional Railway Manager appealed to passengers not to travel by hanging on the roofs or footboards of trains. Do not attempt to board or alight from a moving train, and to use the foot overbridge (FOB) to cross from one platform to another. Cooperate with the railway administration in maintaining cleanliness in stations and trains. Public Relations Officer Ashok Kumar provided this information, stating that to ensure passengers have better travel facilities and a smoother journey, the railway administration is operating a record number of special trains to major cities during these festivals. Make your journey easier by reserving berths on these trains.

मऊ।वाराणसी। मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी आशीष जैन ने रेल कर्मचारियों, रेल उपयोगकर्त्ताओं तथा उनके परिवारजनों को दीपावली त्यौहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं।
मंडल रेल प्रबंधक श्री जैन ने सम्मानित रेल उपयोगकर्त्ताओं/यात्रियों से निवेदन किया है कि भारतीय रेल आपकी संपत्ति है आप लोग इसका जिम्मेदारी से उपयोग करें कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे किसी की सुरक्षा में बाधा पहुंचे। उन्होंने ज्वलनशील पदार्थ लेकर यात्रा न करने तथा रेलवे प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए अपनी रेल यात्रा को सुखद और सफल बनायें।

मंडल रेल प्रबंधक ने यात्रियों से अपील किया की ट्रेनों की छतों एवं पावदान पर लटक कर यात्रा न करें। चलती ट्रेन में चढ़ने एवं उतरने का प्रयास न करें तथा एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाने के लिये फुट ओवर ब्रिज (एफ.ओ.बी.) का उपयोग करें। स्टेशन एवं गाड़ियों में स्वच्छता बनाये रखने में रेलवे प्रशासन को सहयोग करें।जन सम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए कहा यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिल सके तथा यात्रा मंगलमय हो सके, इसके लिये रेलवे प्रशासन इन त्यौहारों के अवसर पर प्रमुख नगरों के लिये रिकॉर्ड संख्या में विशेष ट्रेनों का संचलन कर रहा हैं। इन गाड़ियों में बर्थ आरक्षित कराकर अपनी यात्रा को सुगम बनावे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button