Mau News:दोहरीघाट नगर में थाना प्रभारी आर0के0सिंह ने हमराहियो के साथ भ्रमण कर जरूरत मंदो के बीच बाटी खुशिया

घोसी।दोहरीघाट।दीपावली के शुभ अवसर पर दोहरीघाट थाना प्रभारी आर0के0सिंह ने कस्बा इंचार्ज एसआई महादेव गुप्ता और अपने हमराहियों के साथ पूरे कस्बे का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर त्योहार को सुरक्षित और शांति-पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद परिवारों के बीच मिठाइयाँ, पटाखे और मोमबत्तियाँ वितरित की गईं। यह वितरण वृद्धा आश्रम दोहरीघाट, रेलवे स्टेशन, रामघाट, गोठा बाजार व अन्य जगहों पर किया गया। खासतौर पर बच्चों को पटाखे दिए गए, जिन्हें पाकर वे बेहद खुश नजर आए और त्योहार की खुशियों में चार चाँद लग गए।साथ ही महिला पुलिस कर्मियों द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के तहत महिलाओं को आत्मनिर्भरता, सुरक्षा और कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। महिलाओं को हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई और उन्हें हर परिस्थिति में निडर होकर अपनी बात रखने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अपराध सुभाष चंद्र यादव,एसआई महादेव गुप्ता, एसआई सतेंद्र प्रजापति, हेड कांस्टेबल विजय , कांस्टेबल आनंद,आदि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button