Azamgarh news :छठ पूजा की व्यवस्था देखने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे दुर्वासा घाट
छठ पूजा की व्यवस्था देखने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक पहुंचे दुर्वासा घाट

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
आगामी छठ पूजा पर्व (27 व 28 अक्टूबर 2025) के दृष्टिगत आज दिनांक 26.10.2025 को जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ डॉ0 अनिल कुमार द्वारा थाना फूलपुर क्षेत्रान्तर्गत दुर्वाषा घाट का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा घाटों पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। उन्होंने बताया कि आगामी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर 04 व 05 नवम्बर को स्नान आयोजित होंगे, जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित होते हैं। इस अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा एवं श्रद्धा सुनिश्चित किए जाने हेतु समुचित व्यवस्था की जा रही है।पानी में डूबने की घटनाओं की रोकथाम हेतु सुरक्षा जाल, बैरिकेडिंग, गोताखोरों व जल पुलिस की तैनाती की जा रही है। साथ ही घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल एवं शौचालयों की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी तथा श्रद्धालुओं की गतिविधियों की निगरानी हेतु ड्रोन कैमरे व सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।अधिकारियों ने कहा कि प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सभी तैयारियाँ श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जा रही हैं, ताकि छठ पूजा पर्व शांति, सौहार्द व श्रद्धा के साथ संपन्न हो सके।



