अंबिका सेवा संस्थान मैराथन 2025: पंजीकरण शुरू, ऐसे करें आवेदन
नेशनल मैराथन में हिस्सा लें: अंबिका सेवा संस्थान ने जारी किए आवेदन फॉर्म

आजमगढ़:अंबिका सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नेशनल मैराथन में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक धावक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार पंजीकरण फॉर्म भरकर मैराथन में हिस्सा ले सकते हैं। संस्थान ने बताया कि ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।फॉर्म जमा करने के बाद प्रतिभागियों को समय, स्थान, किट वितरण और नियमों से संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।
पिछले लगातार कई वर्षों की भांति इस वर्ष की अंबिका सेवा संस्थान द्वारा आयोजित नेशनल मैराथन दौड़* का आयोजन हो रहा है प्रतिभा करने के लिए निम्न में नंबर पर संपर्क करें ।रजिस्ट्रेशन के लिए 9452880913,9140697941
8542941932,7897801880
8840337106,9044660044
9696255061,9120728828
9919729491,7219707249
8286357677,8960197090




