Jabalpur Murder:बंद के दौरान दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

A young man was shot dead in broad daylight during the shutdown, raising questions about security arrangements.

जबलपुर/सिहोरा। सिहोरा और खितौला क्षेत्र में गुरुवार को लगाए गए बंद के बीच उस समय सनसनी फैल गई जब थाना खितौला क्षेत्र में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बंद के चलते हर चौराहे पर सुरक्षा व्यवस्था होने के बावजूद अपराधियों ने वारदात को अंजाम देकर मौके से आसानी से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े होने लगे हैं।घटना वार्ड क्रमांक 17 खितौला की है, जहाँ निवासी धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ चिंटू (42) पिता रणजीत सिंह ठाकुर को दोपहर करीब 1:15 बजे अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गोली सिर पर लगी, जिससे चिंटू की मौके पर ही मौत हो गई।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। क्षेत्र में बंद और भारी पुलिस उपस्थिति के बावजूद अपराधियों का कोई सुराग न लगना स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश पैदा कर रहा है।पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश में अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। पुलिस का कहना है कि घटना के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं तथा तकनीकी सहायता की मदद से आरोपियों की पहचान की कोशिश जारी है। मगर परिजनों का आरोप है कि क्षेत्र के अपराधी आसू विश्वकर्मा पर आरोप लगाया है,इस वारदात के बाद खितौला और सिहोरा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

 

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button