बैतूल में पधारे मकनपुर शरीफ से संत पीर मासूम अली मलंग बाबा जी भक्त व मुरीदो में खुशी की लहर

मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट

बैतूल से है जहां मकनपुर के जाने-माने संत पीर मासूम अली मलंग बाबा जी बैतूल पधारे वही उनके मुरीदो वा भक्तों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला बाबा जी ने फांसी खदान में गोलू शाह मदारी के घर पर 2 दिन मुकाम किया आपको बता दे मासूम अली बाबा जी मलंग बहुत पहुंचे हुए आला दर्जे के पीर है बाबा जी की करा मतों की बात ही निराली है बाबा जी ने जब से होश संभाला है आज तक ना ही कोई नमाज छुटी है ना ही कोई रोजा बाबा जी की उम्र लगभग 120 वर्ष होने के बाद भी उन में आज भी वही जोश और उत्साह नजर आता है इंसान मन में सोच कर आता है और बाबा जी बता देते हैं कि उसको क्या परेशानी है क्या तकलीफ है फिर बाबा जी उस तकलीफ का उस परेशानी का इलाज भी कर देते हैं जो भी भक्त बाबा जी से मिलने आता है उसके मन की मुरादे पूरी होती है मासूम अली बाबा जी ने उनके जितने भी भक्त आए हुए थे मिलने के लिए सभी को कहा रोजे रखो नमाज पढ़ो इबादत करो अच्छे काम करो अपने देश की अमन और शांति के लिए दुआएं भी की देश में हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सभी को भाईचारे के साथ रहने के लिए संदेश दिए वही 23,12,2023, को शाम 7:00 बजे आजाद वार्ड के पार्षद कदीर खान नेताजी द्वारा उनके निवास पर आने के लिए आमंत्रित किया गया वही मासूम अली बाबा जी ने नेता जी के निवास पर आकर सभी भक्तों से मुलाकात की वही नेता जी द्वारा मासूम अली बाबा जी और उनके साथ आए हुए सभी साथियों का भव्य स्वागत किया गया वही अज्जू सेठ झूले वाले के घर चेहलुम के कार्यक्रम में पहुंचकर मिलाद और नात शरीफ का आयोजन किया गया ताजदार ए मलंग सैयद मासूम अली बाबा जी पनिहार जिला ग्वालियर ,वही उनके साथ फखरे मलंग रफीक अली बाबा जी गुजरात,, सैयद जियारत अली मलंग कानपुर 12 देहात, सज्जाद नसीन सैयद अली साबरी जाफरी मदारी मकनपुर शरीफ यूपी , आलिम और कारी शाहिद मासूमी मदारी रामपुर यूपी, यमन अली मलंग मासूमी मदारी, तौसीफ अली बाबा मलंग मंदसौर सभी ने अपने-अपने प्रवचन पेश किया सभी को संदेश दिया की आपसी भाईचारे के साथ हिंदू मुस्लिम एकता बनाकर जीवन बसर करें वही कार्यक्रम में पहुंचकर ईदु बाबा द्वारा उनके साथियों के साथ बाबा जी और सभी मेहमानों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया, इस कार्यक्रम में मोती बाबा दरबार से असद भाई अपने साथियों के साथ मौजूद रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button