Deoria news:प्रभु श्री राम के जन्म उत्सव पर लगे जयकारे
Deoria today news
प्रभु श्रीराम का हुआ जन्म, उत्सव पर लगे जयकारे
देवरिया।
देवरिया भलुअनी दुर्गा मंदिर परिसर में चल रहे नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन कथावाचक संतदास जी महाराज ने प्रभु श्रीराम जन्म की कथा का रसपान कराते हुए कहा कि भगवान राम के जन्म पर अयोध्या में खुशियां ही खुशियां मनाई गई और पूरे अयोध्या को सजाया गया । फूलों की वर्षा के बीच बाल रूप में प्रभु राम का जन्म होते ही कथा श्रवण कर रहीं सैकड़ों महिलाएं सोहर गाते हुए नृत्य करने लगीं वहीं पुरुष और बच्चे भी भक्ति में सराबोर होकर आनंद के साथ झूमते हुए नाचने लगे
कथाव्यास ने कहा कि भगवान राम का जन्म असुरों का संहार करने के लिए हुआ था ।
मुख्य अतिथि बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने उपस्थित भक्तो को शबरी के बारे में बताते हुए कहा कि शबरी एक भील जनजाति के राजा की पुत्री थी और जब उनको अपने विवाह में मांसाहारी भोजन बनाने के लिए हजारों पशुओं को काटे जाने की जानकारी मिली तो उन्होंने व्यथित होकर वहीं प्रतिज्ञा ली की वो कभी विवाह नही करेगी और जंगल में रहकर प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद लेंगी । भगवान राम वनवास के दौरान जब जंगल से गुजर रहे थे तो उनकी कुटिया में जाकर शबरी के जूठे बेर खाकर उनके प्रेम और भक्ति का मान रखते हुए उन्हें मोक्ष प्रदान किया था ।
कथाव्यास संतदास जी महाराज ने कहा की नास्तिक को जहां भगवान की मूर्ति सिर्फ पत्थर लगती हैं वहीं आस्तिक व्यक्ति मूर्ति में भी भगवान को महसूस करता है ।
साथ ही उन्होंने सभी सनातनियों को एक रहने का संदेश देते हुए केरल, बंगाल और कश्मीर का उदाहरण दिया ।
इस दौरान आचार्य प्रवीण पाण्डेय, प0 अखिलेश पाण्डेय, आयोजक रामप्रवेश मद्धेशिया, दिनेश गुप्त, शौर्य कुमार सिंह, सन्तोष मद्धेशिया वैश्य, रामेंद्रप्रताप सिंह, विजय वर्मा, शुशील सिंह, दीपक सिंह, छोटू मद्धेशिया, पप्पू वर्मा, जितेन्द्र सागर, शिवम पाण्डेय, गोलू सिंह, रंजीत मद्धेशिया, दुर्गावती देवी, सरिता देवी, संध्या देवी एवं पुष्पा देवी सहित हजारों भक्त उपस्थित रहे ।



