Mau news:एसडीएम,सीओ एवं कोतवाल ने सयुक्तरूप से फोरलेन पर दुर्घटना बाहुल्यस्पॉट का निरीक्षण कर कारण निवारण जाना
Mau today news
घोसी। मऊ। एसडीएम अशोककुमारसिंह, सीओ जितेंद्र सिंह तथा कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह ने सयुक्त सेरूप से पिढ़वल मोड़, लाखीपुर घोसी नगर मोड़ के आस साथ मानिकपुर हड़हुआ घोसी मोड़ के साथ थानिदास मोड़ फोरलेन पर पहुंच कर दुर्घटना बाहुल्य स्पॉट का निरीक्षण किया। साथ ही लोगों से जानकारी प्राप्त किया।निरीक्षण में पाया की लाखीपुर मोड़ के साथ मानिकपुर हड़हुआ मोड़ पर पर्याप्त लाइट के साथ इंडिकेटर रिफ्लेक्टर कम है। इन स्थानों पर फ्लड लाइट के साथ फोरलेन के किनारे पर्याप्त मात्रा में लाइट की व्यवस्था चाहिए। इसके बाद टीम पिढ़वल मोड़ पहुंच कर यहां आए दिन होने वाले दुर्घटना का कारण का पता किया यही हाल टीम को थानीदास मोड़ पर पहुंच कर जाना। पाया की दोनों स्थानों पर अंडर पास की जरूरत है। दोनों स्थानों पर बाजार तथा आस पास के गांवों में जाने के लिए कई किलों मीटर दूरी पर कट है।
इस सम्बन्ध में एसडीएम अशोककुमारसिंह ने बताया कि लाखीपुर, मानिकपुर हड़हुआ में कट के पास पर्याप्त रोशनी, फ्लड लाइट, रिफ्लेक्टर के साथ सुरक्षा रेलिंग लगाने की आवश्यकता है। वहीं पिढ़वल मोड़ के साथ थानीदास मोड़ पर अंडर पास की जरूरत है। इसको लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से एनएचआई को पत्र लिखकर दुर्घटना कम करने का सुझाव दिया जाएगा। इस अवसर पर आरआरके सुधाकर, स्टोनो विपिन कुमार, आरक्षी अवनीश यादव, अनिल चौधरी, ब्रिजेश मिश्रा, आदि साथ रहे।



