Deoria news, सांसद डिंपल यादव एवं जिला अध्यक्ष व्यास यादव का मनाया गया जन्मदिन

Deoria today news

सांसद डिम्पल यादव एवं जिलाध्यक्ष व्यास यादव का मनाया गया जन्मदिन।
देवरिया।
मैनपुरी के सांसद डिंपल यादव एवं देवरिया जनपद के सपा जिला अध्यक्ष विकास यादव का
धुमधाम के साथ लार ब्लाक अध्यक्ष पवन यादव के परसन टोला स्थित आवास पर केक काटकर व खिचडी के सहभोज के साथ मनाया गया। उक्त अवसर कार्यक्रम के आयोजक पवन यादव के द्वारा जरुरतमंदो को कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सलेमपुर सांसद रमाशंकर राजभर विद्यार्थी ने कहा की भारतीय जनता पार्टी के राज मे जब महिलाओं के स्मिता के उपर रोज हमले हो रहे हैं उस दौर मे महिला सांसद डिम्पल यादव का जन्मदिन मनाया जाना अपने आप मे सराहनीय है श्री राजभर ने कहा की जब समाजवादी पार्टी की सरकार आएगी प्रत्येक महिलाओं के खाते मे चालीस हजार रुपये देने का संकल्प अखिलेश यादव ने लिया है। श्री राजभर ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की भाजपा के अंत का समय आ गया है आवश्यकता सिर्फ आपके सजग होने की है भाजपा के जुल्म की दिवार भर भला कर गिर जाएगी। सपा जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा की आप सभी ने मेरे जन्मदिन के अवसर पर जो स्नेह दिया वह मेरे जीवन की अमुल्य निधि है आपके उत्साह को देखकर मै दावे के साथ कह सकता हूँ की आप अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाने के लिए संकल्पित हैं यहि मेरे लिए सबसे बडा उपहार होगा। जिलाध्यक्ष ने कार्यक्रम के आयोजक पवन यादव के प्रति साधुवाद प्रकट किया। कार्यक्रम मे पूर्व विधायक मनबोध प्रसाद पूर्व विधायक दिनानाथ कुशवाहा श्याम देव यादव, बेचुलाल चौधरी,प्रज्ञानन्द चौधरी अंबिका यादव,अशोक यादव,तेजप्रताप जायसवाल, दिनानाथ चौधरी, रामप्रकाश यादव मुन्ना,मालवीय प्रसाद निर्मल, विमलेश पाल धनगर विजय बहादुर यादव सहित सैकडों लोग उपस्थित थे की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सुनील यादव व संचालन हरेराम आर्या ने किया। कार्यक्रम के अंत मे आयोजक पवन यादव ने सबका आभार प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button