Deoria news, खड़ क्रेन से बस टकराई, और नियंत्रित होकर पलटी
Deoria today news
खड़े क्रेन से बस टकराई अनियंत्रित होकर पलटी।
देवरिया।
जनपद के गौरी बाजार में गोरखपुर डिपो की अनुबंधित बस नियंत्रित होकर, उस समय पलट गई जब वह गोरखपुर से रुद्रपुर की सवारी लेकर आ रही थी प्राप्त सूचना के अनुसार बस उसे समय पलटी जब गौरी बाजार चौराहे पर बैरिकइटिंग होने के चलते देवगांव मोड़ के समीप कट से रुद्रपुर जाने के लिए मुड़ रही थी मोड पर खड़े एक ट्रेन से बस टकरा गई और बस और नियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई इसके बाद अपरा तफरी का माहौल हो गया किसी तरह शीशा तोड़कर बस में सवार यात्रियों को बाहर निकल लिया गया, बस में सवार यात्रि चोटिल हो गए, उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर भिजवाया गया।



