जबलपुर:आरटीओ विभाग की बड़ी कार्रवाई
Jabalpur: Major action by RTO department

जबलपुर में आरटीओ विभाग ने बस बॉडी बिल्डिंग मेकर्स पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई रीवा से नागपुर जा रही एक बस में आग लगने की घटना के बाद की गई है। लगातार सामने आ रही बसों में आग लगने की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए परिवहन आयुक्त के निर्देश पर आरटीओ विभाग ने यह कदम उठाया।इसी क्रम में महानद्दा क्षेत्र स्थित गट्टू बस बॉडी मेकर्स के यहां जांच की गई, जहां प्रतिवर्ष होने वाली सर्वे रिपोर्ट में गड़बड़ियां पाई गईं। जांच के दौरान नियमों के उल्लंघन और सुरक्षा मानकों में लापरवाही सामने आने के बाद आरटीओ विभाग ने बस बॉडी सेंटर को सील कर दिया।आरटीओ अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षा से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और आगे भी इस तरह की जांच और कार्रवाई जारी रहेगी।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट



