आजमगढ़:सद् भावना वना प्रदर्शनी एवं फन जॉन मेला प्रारंभ
मेहनगर-आजमगढ़।नगर पंचायत मेंहनगर वार्ड नंबर 3 संत कबीर नगर में सद्भावना प्रदर्शनी एवं फन जॉन मेला का आयोजन प्रारंभ हो गया है जिसमें लंदन ब्रिज, सेल्फी प्वाइंट के साथ कानपुर के लेदर के समान, राजस्थानी स्टोन ज्वैलरी व स्कर्ट टॉप जूती व कुर्ती अहमदाबाद के लेडिस सूट, राजकोट के किचन वेयर क्रोकरी ब्यूटी पार्लर ,भदोही की कालीन आदि हवाई झूला, ब्रेक डांस झूला, ड्रैगन ट्रेन व झूला बच्चों के मिकी माउस, वाटर वॉट बेबी ट्रेन इत्यादि मनोरंजन के साथ कार्यक्रम चल रहा है। जो 24 जनवरी से प्रारंभ होकर रोजाना 12:00 बजे दिन से रात्रि 10:00 बजे तक यह कार्यक्रम देखने का अवसर है। इस प्रदर्शनी के मालिक कृषणा विश्वकर्मा व सरदार हरिवंश सिंह ने कहा कि भरपूर मनोरंजन के लिए एक बार प्रदर्शनी में पधारने का कष्ट अवश्य करें ।अपने व अपने परिवार के साथ इस सद्भावना प्रदर्शनी में आने व मनोरंजन के लिए समय देने का सहयोग करें।