मंगल पाण्डेय के गांव प्रतिमा/स्मारक स्थल पर क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन
9 जून को खेला जायेगा उदघाटन मैच,इन्ट्री फीस 1100 रुपये
रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स
बलिया।शहीद मंगल पाण्डेय स्मारक स्थल के परिसर में एस सी सी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका उदघाटन मैच 9जून को खेला जायेगा।इच्छुक टीमें अपना रजिस्ट्रेशन शीघ्र करा लें।उक्त जानकरी देते हुए संयोजक गोविन्द सिंह ने बताया है कि अन्तिम निर्णय अम्पायर का होगा।विजेता टीम को 5100 और उप विजेता को 2500 रुपया पारितोषिक के रुप में दिया जायेगा। सम्पर्क करने के लिए 8081426551 और 8115082520 मोबाइल नम्बर से सम्पर्क किया जा सकता है।