लूट की झूठी योजना बनाकर पैसे गबन करने वाले तीन गिरफ्तार, 38.50 लाख बरामद

Three arrested for embezzling money by falsely planning robbery, 38.50 lakh recovered

ग्रेटर नोएडा, 12 जून : नोएडा के थाना फेज-2 पुलिस ने लूट की झूठी योजना बनाकर पैसे गबन करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गबन के 38.50 लाख रुपए, फर्जी नंबर प्लेट लगी स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

 

 

 

 

 

पुलिस ने बताया है कि 11 जून को कॉलर अशोक ने सूचना दी थी कि बाइक सवार आरोपी बैग छीनकर भाग गए हैं। सूचना पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की।

 

 

 

 

 

 

पुलिस ने बताया कि जांच में शिकायत झूठी निकली। इसके बाद अशोक कुमार, सुनील कुमार पांडेय और सिकंदर को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से 38.50 लाख रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।

 

 

 

 

 

पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त अशोक कुमार और सुनील कुमार पांडेय मोटरसाइकिल से 38.50 लाख रुपए का पेमेंट लेकर जा रहे थे। इतने रुपए देखकर इनके मन में लालच आ गया। इसके बाद दोनों ने अपने साथी सिंकदर के साथ मिलकर रुपए गबन करने का प्लान बनाया। प्लानिंग के तहत लूट की झूठी सूचना अपने मालिक और पुलिस को दी।

 

 

 

 

 

 

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों ने रुपए से भरा बैग सिकंदर को दिया था। इसके बाद लूट की झूठी खबर दी थी। सिकंदर फर्जी नंबर प्लेट की स्कूटी से रुपए से भरा बैग लेकर बायोड्राइवर्सिटी पार्क चला गया था।

Related Articles

Back to top button