मऊ में सहेली की शादी में शामिल होने साइकिल से निकली किशोरी लापता,जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट:अबुजर अंसारी

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में सहेली के शादी समारोह में शामिल होने के लिए साइकिल से निकली दो किशोरियां लापता हैं। चार दिन बाद भी उनका कोई पता नहीं चल सका( Two teenagers who went out on their bicycles to attend a friend’s wedding ceremony in Mau district have gone missing. Four days later, he was still missing) इस पर स्वजन ने कोपागंज थाने में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने संदेह के आधार पर सात-आठ युवकों को उठाकर पूछताछ भी कर रही है।कोपागंज क्षेत्र के खजुरी अदरी निवासी 14 वर्षीय ज्योति यादव पुत्री विनोद यादव तथा शाहपुर निवासी 15 वर्षीय नूर फातिमा पुत्री कैसर 12 जून की शाम पांच बजे आपस में बात कर घरवालों को सूचित कर महुआर निवासी हरिकेवल प्रसाद के यहां उनकी पुत्री की शादी समारोह में शामिल होने के लिए साइकिल से निकली। देर रात तक दोनों जब घर नहीं पहुंची तो दोनों परिवार के लोग रात में ही खोजबीन शुरू कर दी। महुआर शादी समारोह में जाकर पूछताछ की तो वहां से बताया गया कि वह यहां आईं ही नहीं थी,स्वजन रातभर दोनों को ढूंढते रहे,कोई सूचना न मिलने पर अदरी चौकी पहुंच मामले से अवगत कराया लेकिन मामले में ढिलाई होने पर दोनों परिवार 15 जून की शाम थाने पहुंच पुलिस को अवगत कराया। दोनों तरफ से तहरीर मिलते ही पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिख छानबीन में जुट गई है,Relatives searched for them all night, no information reached Adri police station and informed the matter but the case was delayed on the evening of June 15, the two families reached the police station and informed the police. Police have registered a case against the unidentified persons after receiving complaints from both sides.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button