आजमगढ़:कड़ी सुरक्षा के बीच D-1 गैंग के सरगना कुख्यात कुंटू सिंह गैंगस्टर कोर्ट में पेश हुआ
उत्तर प्रदेश के कासगंज जेल में बंद डी-11 गैंग के सरगना माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच शुक्रवार को दीवानी न्यायालय में पेश किया गया। इसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। माफिया के पेशी के दौरान न्यायालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी गई थी,Mafia Dhruv Singh alias Kuntu Singh, the ringleader of the D-11 gang in Uttar Pradesh’s Kasganj jail, was produced before the civil court on Friday under tight security. He has been remanded in judicial custody for 14 days. Security at the court premises was stepped up during the Mafia trial,जहानागंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के मामले में ध्रुव सिंह व संजय यादव के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मुकदमे में अदालत ने विवेचक के कागजातों का अवलोकन करने के बाद ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू और संजय यादव को कासगंज जेल से तलब किया गया था। इस मुकदमे में कुंटू सिंह और संजय यादव को गैंगस्टर कोर्ट के जज रामानंद ने न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश दिया,वहीं, शहर कोतवाली क्षेत्र में एसकेपी इंटर कालेज, अराजीबाग के प्रबंधकीय विवाद में रंगदारी मांगने और अन्य मामलों में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी,इस मुकदमे में भी ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह को सीजेएम यशवंत सरोज की कोर्ट में पेश किया गया। इसके अलावा शहर कोतवाली में ही दो वर्ष पुराने मामले में भी कुंटू सिंह को की पेशी हुई। दोनों ही मामलों में अदालत ने कुंटू सिंह को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया,Dhruv Singh alias Kuntu Singh was also produced before the court of CJM Yashwant Saroj. Besides, Kuntu Singh was also produced before the city police station in a two-year-old case. In both the cases, the court sent Kuntu Singh to judicial custody.