आजमगढ़:पिकअप की चपेट में आने से युवक की मौत,मामला आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के जैराजपुर गांव का
Azamgarh: A youth died after being hit by a pickup truck in Jairajpur village of Bilriaganj police station area of Azamgarh district
Azamgarh:
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़:सोमवार को जयराजपुर गांव में उस समय मातम छा गया जब लोगों को यह पता चला कि जयराजपुर निवासी मोहम्मद माज़ 31 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गयासुद्दीन की एक्सीडेंट में मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार मोहम्मद माज़ रोज की तरह आज भी नहा धोकर सुबह में अपनी बाइक से अपने भट्टे पर जा रहा था जैसे ही वह जगमालपुर गांव के रास्ते पर एक स्कूल के करीब पहुंचा है, सामने से आ रही तेज रफ्तार एक पिकअप ने उसे उसे कुचल दिया और पिकअप चालक पिकअप लेकर फरार हो गया। सिवान में टहलने गए लोग इस घटना को देख रहे थे। वह लोग मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दिए और घायल को एक प्राइवेट एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज लेकर आए। जब तक डॉक्टर कुछ समझ पाए मोहम्मद मांज दुनिया छोड़ चुका था। उसे देखते ही डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया उधर इस घटना से जहां जयराजपुर गांव में गम का माहौल बना हुआ है वहीं आसपास के क्षेत्र में भी मातम छाया हुआ है। बता दें कि जयराजपुर गांव निवासी मोहम्मद माज चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था । मृतक के पास लगभग 4 महीना की एक बच्ची है।