आजमगढ़:बदमाशों ने रात के बारह बजे एक व्यक्ति के घर मचाया तांडव

Azamgarh,The miscreants created havoc in a person's house at

रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के लेदौरा बनरपूरा गांव में सोमवार की रात 12 बजे आठ बाईक से लगभग बीस की संख्या में एक व्यक्ति के घर पहुंच कर तोड़फोड़ किये घर पर ईंट पत्थर भी चलाएं पीड़ित के अनुसार तीन फायर किया भागते समय घटना स्थल से पांच सौ मीटर दूर भीड़ ने बदमाशों को घेर लिया मौके पर चार बाईक बदमाश छोड़कर भागे बाकी चार बाईक से भाग निकले पीड़ित द्वारा रात में 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी मौके पर बड़ी संख्या में थाने से पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल की घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है पीड़ित का कहना है सभी हमलावर असलहे से लैस थे घेराबंदी करने पर भी फायर करते हुए भाग गये।
थाना क्षेत्र के लेदौरा बनरपूरा गांव निवासी प्रहलाद यादव का कहना है कि उनका पड़ोसी सत्यप्रकाश यादव से जमीनी विवाद है उनके घर के चारों ओर चहारदीवारी हैं उसी से पड़ोसी रास्ते की मांग कर रहे हैं सोमवार की रात लगभग 12 बजे आठ बाईक से लगभग बीस की संख्या में असलहे से लैस हमलावर पहुंचे थे उस समय परिवार के पुरूष दुसरे मकान पर थे केवल महिलाएं घर पर थी घर पर पहुंचे हमलावरों ने गेट तोड़ दिया चारदीवारी व आल्वेस्टर तोड़ दिया घर में घुसकर कर तीन फायर किया ईंट पत्थर चालाये जिससे परिवार के पांच लोग घायल हो गये घायलों में प्रहलाद यादव(57), गुलाबी देवी(50),चंद्रेश यादव(37),रमेश यादव (28), यशोदा देवी(28) गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया गया है जहां सभी का उपचार चल रहा है।। फोटो मेल पर।थानाध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों में जमीनी विवाद पहले से है इसके पहले प्रहलाद पक्ष ने विवादित जमीन पर दिवाल वना दिया था जिसमें सत्यप्रकाश यादव की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था उसी मामले में सत्यप्रकाश पक्ष से लोगों ने दिवाल गिरा दिया है प्रहलाद यादव की तहरीर पर सत्यप्रकाश पक्ष पर मुकदमा दर्ज किया गया है। और जांच की जारही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button