आजमगढ़:समाजवादी पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन, 52 किलो का केक काटकर कार्यकर्ताओं ने दी शुभकामनाएं

Akhilesh Yadav's 52nd birthday was celebrated with great pomp in the Samajwadi Party office, workers wished him by cutting a 52 kg cake

आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के प्रतीक नायक अखिलेश यादव का 52वां जन्मदिन आजमगढ़ में अत्यंत उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित भव्य समारोह में 52 किलो का केक काटा गया, जिसमें कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने प्रिय नेता के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की।कार्यक्रम की शुरुआत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद धर्मेंद्र यादव के नेतृत्व में हुई। इस अवसर पर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, जिला अध्यक्ष हवलदार यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, अब्दुल्लाह, सपा वरिष्ठ नेता शाहिद प्रधान  सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे। सबसे पहले सभी नेता सदर अस्पताल पहुंचे, जहाँ मरीजों को फल वितरित कर मानवीय सेवा का परिचय दिया गया।
रक्तदान और वृक्षारोपण से दिया गया सामाजिक संदेश
कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने सदर ब्लड बैंक में सामूहिक रूप से रक्तदान कर अखिलेश यादव के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण के प्रति अखिलेश यादव की प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए, गांधी प्रतिमा के समीप वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया। इस पहल ने सामाजिक सरोकार और पर्यावरण के प्रति पार्टी की संवेदनशीलता को दर्शाया।
धर्मेंद्र यादव का हमला: “2027 में बनेगा परिवर्तन, जनता त्रस्त है योगी सरकार से”
पार्टी कार्यालय में आयोजित मुख्य कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद धर्मेंद्र यादव ने कहा,
“हम सभी कार्यकर्ता और समर्थक यह संकल्प लेते हैं कि वर्ष 2027 में अखिलेश यादव एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। राज्य की जनता मौजूदा योगी सरकार की दमनकारी, शोषणकारी और अत्याचारी नीतियों से परेशान है। महंगाई और बेरोजगारी ने आम जनमानस की कमर तोड़ दी है और करीब 80% आबादी आज लाचार जिंदगी जीने को मजबूर है।”
आरक्षण और विदेश नीति पर भी साधा निशाना
धर्मेंद्र यादव ने प्रदेश सरकार पर पिछड़े वर्गों के आरक्षण अधिकारों को छीनने का आरोप लगाते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी कभी यह बर्दाश्त नहीं करेगी कि पीडीए वर्ग के आरक्षण को लूटकर उसे सामान्य वर्ग को दे दिया जाए। यह संविधान और सामाजिक न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है।”,उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि यह नीति न केवल जनविरोधी है, बल्कि भारत की वैश्विक छवि को भी नुकसान पहुँचा रही है। “भारत की विदेश नीति इतनी कमजोर हो गई है कि अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमारा देश उपेक्षित और अपमानित हो रहा है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button