दीनानाथ पाठक बने बी-पैक्स बड़कागांव के प्रभारी सचिव। 

 

जिला संवाददाता, देवरिया।

 

 

बरहज। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, रमेश त्रिपाठी ने दीनानाथ पाठक को साधन सहकारी समिति बी-पैक्स बड़कागांव का प्रभारी सचिव न्युक्त किया है। इससे पहले श्रीनाथ पांडेय प्रभारी सचिव रहे जो गत माह पूर्व सेवानिवृत्त हो गए, जिसके चलते सचिव का पद रिक्त चल रहा था। श्री पाठक को समिति का प्रभारी नियुक्त होने पर विधायक दीपक मिश्र शाका, सहकारी क्रय-विक्रय समिति बरहज के अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्र, समिति के अध्यक्ष मारकंडे पाठक, संतोष यादव, कृष्ण मोहन पाठक, त्रिपुरारी मिश्र, प्रदीप तिवारी, जयप्रकाश यादव, अखिलेश पाठक, मोरध्वज पाठक, लालसाहब सिंह, राजन तिवारी, बाबूराम भगत, रामहोशिला प्रसाद, उमेश दीक्षित, रघुनाथ दुबे, संजय सिंह, जितेंद्र सिंह, किरण प्रकाश शुक्ल, विनय पांडेय, अच्छेलाल यादव आदि ने हर्ष जताया है।

Related Articles

Back to top button