बलिया:मोबाइल चोर युवक को पकड़, लोगों ने पुलिस सौंपा
रिपोर्ट: संजय सिंह
फेफना/बलिया:शुक्रवार को साप्ताहिक सब्जी मंडी में मोबाइल चोरी करते हुए युवक को पकड़ कर लोगों ने पुलिस को सौंप दिया। जबकि युवक के दो साथी भागने में सफल हो गए।
शुक्रवार को साप्ताहिक सब्जी मंडी में संतोष कुमार सिंह सब्जी खरीद रहे थे कि इसी बीच मोबाइल चोर युवक ने जेब में रखे मोबाइल निकालना चाहां कि संतोष सिंह ने पकड़ लिया, और पुलिस के हवाले कर दिया। पुछताछ में युवक ने अपना नाम अरुण कुमार पुत्र जितेन्द्र चौहान निवासी तीन पहाड़ जिला साहब गंज झारखंड बताया। जबकि दो साथी भागने में सफल रहे। युवक ने बताया कि हम लोगों को एक मोबाइल पर पांच सौ रुपए मिलता है।यक्ष प्रश्न है कि इन 15,16 साल के बच्चों को यहां लाया किसने और पांच सौ रुपया कौन देता है। साप्ताहिक सब्जी मंडी में मोबाइल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर लोगों ने उच्चाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया है।