संपत्ति विवाद में बुजुर्ग मां और छोटे बेटे ने फिर लगाई न्याय की गुहार

Elderly mother and younger son again pleaded for justice in property dispute

जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के बलदेव बाग स्थित स्टेट बैंक कॉलोनी में पारिवारिक संपत्ति विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस विवाद को लेकर बुजुर्ग मां श्यामा बाई तिवारी और उनका छोटा बेटा सुधीर लगातार न्याय के लिए प्रयासरत हैं। बीते सप्ताह जबलपुर पुलिस अधीक्षक (एसपी) कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान अपनी शिकायत दर्ज कराने के बाद इस सप्ताह भी वे अपनी गुहार लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे।

बुजुर्ग महिला का आरोप है कि उनके बड़े बेटे सुनील तिवारी ने पारिवारिक मकान पर अवैध कब्जा कर लिया है और न तो उन्हें अपना हिस्सा बेचने दे रहा है और न ही संपत्ति संबंधी दस्तावेज सौंप रहा है। इतना ही नहीं, जब उन्होंने संपत्ति संबंधी कागजात मांगे तो उनके साथ मारपीट की गई और छोटे बेटे सुधीर को भी घर से निकालने की धमकी दी गई।

पिछले सप्ताह भी की थी शिकायत

श्यामा बाई तिवारी ने बताया कि यह मकान उनके दिवंगत पति के नाम पर है और वह अपने आधे हिस्से की बिक्री कर छोटे बेटे के साथ रहना चाहती हैं। जब उन्होंने बड़े बेटे से इस संबंध में बात की तो उसने पूरे मकान पर अपना अधिकार जताते हुए दस्तावेज देने से इनकार कर दिया। इसके अलावा, वह दोनों बहनों को षड्यंत्रपूर्वक संपत्ति से अलग करने के लिए उनके फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करवा चुका है।

पुलिस को निष्पक्ष जांच की उम्मीद

एडिशनल प्रदीप कुमार शिंदे ने बताया कि बुजुर्ग महिला और उनके छोटे बेटे की शिकायत प्राप्त हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ितों की अपील

बुजुर्ग महिला ने पुलिस प्रशासन से जल्द से जल्द न्याय दिलाने और बड़े बेटे के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है ताकि वह अपने अधिकारों से वंचित न रहें। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से भी संपर्क करेंगी।

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button