माननीय शिवराजसिंह को मुख्यमंत्री बनाने आज से सुंदरकांड
मध्य प्रदेश बैतूल से शेख इकबाल की खास रिपोर्ट
बैतूल। लाड़ली बहनों का भाई व बीमारू राज्य को प्रगतिशील राज्य में खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश में 5वीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए आज से प्रतिदिन हर घर में सुबह सुंदरकाड का आयोजन किया जाएगा। किराड़ महासभा की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार लगभग 10 हजार घरों में प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ कर ईश्वर से आराधना की जाएगी।पाठ का समापन बुधवार 13 दिसम्बर को सुबह रूद्रअभिषेक व हवन-पूजन के साथ इटारसी रोड सदर नामदेव वर्मा के निवास पर संपन्न होगा। सुंदरकांड के सफल आयोजन के लिए महासभा के पदाधिकारियों ने एक समिति का गठन किया है। जो समिति कार्यक्रम के सफल संचालन में जिम्मेदारी निभाएगी।जिसमें महासभा के जिला अध्यक्ष दयाल पटेल हारोड़े, नवयुवक जिला अध्यक्ष मदनलाल डढोरे, उपाध्यक्ष डीएस पटेल, कोषाध्यक्ष नामदेव वर्मा, जनपद सदस्य रमेश मोहने, हेमराज घिड़ोडे, सेवाराम हारोड़े, मंशु चौरे, संतोष धाकड़, राजु डढोरे, मनोहर लिल्लोरे, रामदास हारोड़े, डॉ.बालाराम झाड़े, माखन सिमैय्या, प्रेमलाल सूर्यवंशी, मकरध्वज सूर्यवंशी, घमसु लिल्लोरे, रमेश गढ़ेकर, धनराज नरवरे, सावन डढोरे, मगन पटेल, सुखचंद नरवरे, पंचम सूर्यवंशी, माखन डढोरे, पुरूषोत्तम सूर्यवंशी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।