आजमगढ़:वीएसडी इंटरनेशनल स्कूल,रौनापार में मंगलवार को धूम धाम के साथ किया गया विज्ञान प्रदर्शनी महोत्सव का आयोजन

सगड़ीआज़मगढ़

रौनापर थाना क्षेत्र के नयी बस्ती मे स्थित बी एस डी इंटर नेशनल स्कूल के प्रांगण मे मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन धूम धाम से किया गया इसमें विभिन्न वर्ग के बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। साथ ही एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडल प्रदर्शनी में उतारकर अपनी भविष्य की सोच को रखा। बच्चों की प्रस्तुति देखकर निर्णायक व अभिभावकों ने बच्चों की पीठ थपथपाई। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि स्कूल चेयरमैन और मैनेजर ओमप्रकाश वर्मा, निर्देशक अमित वर्मा, प्रधानाचार्य मनोज शर्मा , एकेडमिक हेड रजनीश गोंड, प्राचार्य डॉ ए बी सिंह, ट्रस्टी सुशील वर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। बाद में बच्चों के द्वारा लगाए गए मॉडल स्टॉप पर निरीक्षण कर उनसे कई सवाल-जवाब किए।बच्चों ने अपनी चपलता दिखाते हुए मॉडल के बारे में विस्तार से बताकर सभी को संतुष्ट किया। डायरेक्टर अमित वर्मा ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी आमतौर पर छात्रों द्वारा तैयार और प्रस्तुत की जाने वाली विज्ञान परियोजनाओं की एक प्रदर्शनी है। छात्रों को रुचि पूर्ण अधिगम और व्यावहारिक गतिविधियों में संलग्न करने के लिए इन प्रदर्शनियों आयोजन किया जाता रहा है। ऐसी प्रदर्शनियों से बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि तथा ज्ञान बढ़ता है तथा वह ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेते हैं।प्रदर्शनी में क्लीन इंडिया, स्मार्ट सीटी, पर्यावरण, प्रदूषण, ज्वाला मूखी विस्फोट, प्राचीन जन-जाति जीवन, वाटर हार्वेस्टिंग, यूपी दर्शन, जल चक्र, पर्यावरण संरक्षण व सौर उर्जा, पवन चक्की आदि मॉडल की प्रस्तुति की। बेस्ट मॉडल सहित अन्य प्रतिभागियों को चयनित किया गया। साथ ही कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों के अंदर छूपी प्रतिभाओं को उभर कर बाहर आने व उनकी सोच का पता चलता है। इस दौरान राजेंद्र राम , डिसिप्लिन इंचार्ज अशोक जायसवाल, बृजेश यादव , सम्मानित अतितिगण और अभिभावक मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button