आजमगढ़:फैजी मेमोरियल चिकित्सालय पर अवैध ताला बंदी, भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना कल
Azamgarh: Illegal lock on Faizi Memorial Hospital, protest against corruption tomorrow

आजमगढ़। जिले के फरिहा रेलवे क्रॉसिंग पर स्थित फैजी मेमोरियल चिकित्सालय को नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार चौधरी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना, बिना कानूनी प्रक्रिया और अधिकार क्षेत्र के उल्लंघन के साथ जबरन बंद कर दिया गया है। आरोप है कि यह कार्रवाई चिकित्सालय से अवैध धन उगाही के उद्देश्य से की गई है।इस गैरकानूनी कदम के विरोध में ‘वायस ऑफ आयुर्वेद’ के नेतृत्व में 30 जून सुबह 11 बजे सीएमओ कार्यालय पर जोरदार धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा। संगठन ने जिले के सभी आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों से अपील की है कि वे इस भ्रष्टाचार और मनमानी के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करें।वायस ऑफ आयुर्वेद के पदाधिकारियों का कहना है कि अगर इस प्रकार की तानाशाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभी कदम नहीं उठाया गया, तो आने वाले समय में ऐसे अधिकारियों की मनमानी और भी बढ़ती चली जाएगी, जिससे आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सा पद्धति की साख को गहरा नुकसान पहुंचेगा।प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांग है कि फैजी मेमोरियल चिकित्सालय को तत्काल पुनः खोला जाए और सीएमओ एवं नोडल अधिकारी डॉ. अरविंद चौधरी के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाए



