आजमगढ़:भाजपा नेताओं की शिकायत रंग लाई,सिद्धपीठ काली चौरा मंदिर परिसर हुआ साफ सुथरा
रिपोर्ट:जितेंद्र शुक्ला
माहुल/आजमगढ़। स्थानीय नगर के सिद्धपीठ काली चौरा मंदिर पर सोमवार को भाजपाई वहां की गन्दगी देख भड़क गए उसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र से किया। उसके बाद नगर पंचायत प्रशासन की निद्रा भंग हुई और मंदिर परिसर की साफ सफाई हुई।
सिद्धपीठ काली चौरा मंदिर नगर ही नहीं क्षेत्र के लोगों का आस्था का केंद्र है। यहां रोजाना ही दर्शन पूजन होता है नवरात्र और सावन में यहां दर्शनार्थियों की काफी भीड़ रहती है।सोमवार को अरुण पाण्डेय, भाजपा लालगंज के जिला मंत्री दिलीप सिंह और जिला कार्यसमिति सदस्य अजय श्रीवास्तव दर्शन हेतु मंदिर पर आए तो परिसर में गंदगी देख भड़क गए। उसके बाद इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र से किया तथा नाराजगी व्यक्त किया।उसके बाद अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र ने सफाई कर्मियों की फौज उतार कर मंदिर परिसर की साफ सफाई कराई।इस संबंध में अधिशासी अधिकारी अवधेश मिश्र ने कहा कि सोमवार सुबह सफाई कर्मियों ने कुछ साफ सफाई मंदिर परिसर में किया था थोड़ा बहुत जो शेष था उसे भी साफ करा दिया गया है।।