आजमगढ़:पूर्वमंत्री राम आसरे विश्वकर्मा के पिता जगत भूषण की मनायी गयी पुण्यतिथि

Death anniversary of former minister Ram Asare Vishwakarma's father Jagat Bhushan was celebrated

दीदारगंज/आजमगढ़:पूर्व मंत्री एवं समाजवादी पार्टी के नेता राम आसरे विश्वकर्मा के पिता और जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर के संस्थापक स्व जगत भूषण विश्वकर्मा की पुण्यतिथि गुरुवार को जगत इण्टर कालेज गद्दोपुर के सभागार में मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा किया ।सर्व प्रथम कालेज के संस्थापक स्व जगत भूषण विश्वकर्मा के चित्र पर पूर्व मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा ने धूप ,दीप और माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत किया ।पूर्वमन्त्री राम आसरे विश्वकर्मा ने कहा स्व जगत भूषण विश्वकर्मा समाजवादी सोच के साथ साथ धर्म परायण थे । दूसरों की मदद करना उनकी आदत बन गयी थीं ।कभी किसी का नुक़सान नहीं किया।साधारण वेशभूषा में रहने वाले जगत भूषण विश्वकर्मा की सोच के कारण ही अशिक्षित क्षेत्र में जगत इण्टर कालेज की स्थापना करके सभी बेटियों को शिक्षित करने का सपना था ,जो आज देश के की सेवाओं में उच्च पद पर कार्यरत हैं। आज उनकी पुण्यतिथि आने वाले पीढ़ियों के लिये प्रेरणा स्रोत बनेगा।इस अवसर पर प्रबन्धक आयुष विश्वकर्मा ,प्रधानाचार्य हरिलाल प्रजापति ,प्रधानाचार्य अखिलेश यादव, जन्मेजय यादव ,अमर नाथ विश्वकर्मा ,सुरेन्द्र विश्वकर्मा, चन्द्र भूषण विश्वकर्मा ,अमरेज यादव, सिकन्दर यादव ,दीप चन्द यादव, अजय यादव , राजबहादुर विश्वकर्मा ,अजीत विश्वकर्मा आदि लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button