आजमगढ़ में बैंक मैनेजर रिश्वत लेते रंगे हाथो सीबीआई ने किया गिरफ्तार,किसान क्रेडिट कार्ड के लिए मांगी रकम

CBI arrests bank manager in Azamgarh for taking bribe

आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की सिकहौला शाखा के प्रबंधक अभिषेक राय को सीबीआई ने बुधवार की देर रात 20 हजार रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया,प्रबंधक द्वारा 92 हजार रुपए का किसान क्रेडिट कार्ड का लोन देने के एवज में 20 हजार रुपए घूस मांगा जा रहा था।(Abhishek Rai, manager of Sikahaula branch of Bank of Baroda located in Saraymir police station of Azamgarh district, was arrested red-handed by the CBI late on Wednesday night while accepting a bribe of 20 thousand rupees. The manager was sent to judicial custody after being produced in a special CBI court in the capital. According to the CBI, Mewalal Ram, a resident of Najeebabad, had complained that he was being asked for bribe by the branch manager. After Mewalal’s complaint, the team of the anti-corruption branch of CBI in the capital was sent to Azamgarh, which caught the branch manager red-handed while taking bribe money)प्रबंधक को राजधानी स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। सीबीआई के अनुसार नजीबाबाद निवासी मेवालाल राम ने शिकायत की थी कि शाखा प्रबंधक द्वारा उससे घूस मांगा जा रहा है। मेवालाल की शिकायत के बाद राजधानी स्थित सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच की टीम आजमगढ़ भेजी गई, जिसने शाखा प्रबंधक को घूस की रकम लेते हुए रंगे हाथ धर दबोचा।

Related Articles

Back to top button