भदोही:ऊंज थाना की पुलिस ने गांजा के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफतार
त्रि चेकिंग के दौरान भीटी बार्डर के पास से 1.2 किलो ग्राम नाजायज गांजा के साथ पकड़ा गया था अभियुक्त
रिपोर्ट:अशरफ संजरी
भदोही। मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान में ऊंज थाना की पुलिस ने नाजायज गांजा के साथ एक अभियुक्त को सोमवार को रात्रि के समय चेकिंग के दौरान गिरफतार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के व्यापक रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस अधीक्षक डॉ.मीनाक्षी कात्यायन द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना ऊंज पुलिस टीम द्वारा रात्रि चेकिंग के दौरान भीटी बार्डर के पास से गांजा तस्कर अभियुक्त अच्छेलाल यादव पुत्र संदीप कुमार यादव निवासी ग्राम नवधन थाना ऊंज जनपद भदोही को 1.2 किलो ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार राय, मक्खन लाल, हेड कांस्टेबल फसीहुज्जमा सिद्धिकी व कांस्टेबल आदित्य नारायण यादव थाना ऊंज जनपद भदोही शामिल रहें।