मुंबई में दिखा तेज रफ्तार कार का कहर, दो युवक की दर्दनाक मौत
Mumbai: Two college students lost their lives in Vile Parle area of Mumbai. According to the information received, four friends were riding in a car. Meanwhile, his car collided with the divider, killing two people. Speeding is being considered as the cause of the accident. The deceased youths have been identified as Jalaj Dhir (age 18) and Sarthak Kaushik (age 18). Two other youths Sahil Mendha (18 years) and another youth were injured in the accident. The injured have been admitted to a nearby hospital, where they are undergoing treatment. The police have reached the spot and started the investigation and are also trying to find out what was the speed of the car at the time of the accident. Who knew On Saturday, the four students gathered at Jalaj Dhir's house in Goregaon and made a plan for a tour. They had fun in Bandra. After that, when he started returning, he was the victim of this accident. According to the police, Sahil Mendha (car driver) has been identified as the accused. Currently, the police have started investigating the cause of the accident. A heart-wrenching incident took place in Ulhasnagar, Thane district of Maharashtra. An uncle was accused of murdering his three-year-old niece. Mama accepted the murder and said that the girl died accidentally in the game. According to the police, the girl suddenly went missing on November 18. Two days later on November 20, his dead body was found in a deserted place away from home. After identifying the dead body, we find out that this child is the missing girl.
मुंबई: मुंबई के विले पार्ले इलाके में दो कॉलेज स्टूडेंट्स की जान चली गई। मिली जानकारी के मुताबिक चार दोस्त एक कार में सवार थे। इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसे की वजह तेज रफ्तार को माना जा रहा है।मृतक युवकों की पहचान जलज धीर (उम्र 18) और सार्थक कौशिक (उम्र 18) के रूप में हुई है। हादसे में कार में सवार अन्य दो युवक साहिल मेंढ़ा (18 साल) और एक अन्य युवक घायल हो गए हैं।घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसे के समय कार की गति क्या थी।चारों लोग एक ही स्कूल और जूनियर कॉलेज में पढ़े होने के कारण कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। शनिवार को चारों स्टूडेंट्स गोरेगांव में जलज धीर के घर पर इकट्ठे हुए थे और घूमने का प्लान बनाया। इन्होंने बांद्रा में मौज मस्ती की। उसके बाद जब वो वापस लौटने लगे तब वह इस हादसे के शिकार हुए।पुलिस के मुताबिक साहिल मेंढ़ा (कार ड्राइवर) को आरोपी के रूप में पहचाना गया है। फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।वहीं बीते दिनों महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी। जहां एक मामा पर अपनी तीन साल की भांजी की हत्या का आरोप सगा था। मामा ने हत्या की बात स्वीकार करते हुए कहा था कि खेल-खेल में दुर्घटनावश बच्ची की मौत हो गई थी।पुलिस के मुताबिक 18 नवंबर को बच्ची अचानक लापता हो गई थी। दो दिन बाद 20 नवंबर को उसका अधजला शव घर से दूर एक सुनसान जगह पर मिला। शव की पहचान करने पर पता चला कि यह बच्ची वही लापता लड़की है।