पुरानी रंजीश एवं रास्ते के विवाद को लेकर चली गोली एक घायल ।
जिला संवाददाता,विनय मिश्र।
देवरिया।
श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के गोबरहीं टोला गौतमा में पुरानी रंजीश एवं रास्ते को लेकर विवाद में दो पक्ष आपस मे भीड़ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हुई। जिससे आक्रोशित दूसरे पक्ष के पूर्व प्रधान के घर पर ईट पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इसी दौरान चली गोली में प्रधान के बड़े भाई के बाह में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए।
गौतमा के रहने वाले उदय प्रताप यादव पुत्र रामबली पूर्व प्रधान हैं। जबकि वर्तमान में राजकुमार कुशवाहा पुत्र सरजू ग्राम प्रधान हैं। शुक्रवार की सुबह दोनों पक्ष पुरानी रंजीश और रास्ते के के विवाद को लेकर भिड़ गए। जिसके बाद प्रधान पक्ष के लोग पूर्व प्रधान का घर घेर एक पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। वहां चली गोली की घटना में राजकुमार कुशवाहा प्रधान के बड़े भाई रामकृपाल के बाह में गोली लग गई। गोली चलने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गोली लगने से घायल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटा ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख चिकित्सक ने उसे महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। पुलिस व क्षेत्राधिकारी मौके पर हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है इस घटना को लेकर गांव में दहशत का माहौल है।