आजमगढ़:डीआईजी अखिलेश कुमार ने किया रौनापार थाने का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान हाफ रहा था पुलिस प्रशासन।
रिपोर्ट:रोशन लाल
बिलरियागं/आज़मगढ़:रौनापार के भदौरा में बनेगा जल्द ही महिला पुलिस बूथ,डीआईजी और कप्तान ने थाने के निरीक्षण बाद संतुष्टी जाहिर किया, तो पुलिस महकमे में आई जान ।रौनापार थाना क्षेत्र में महिला पुलिस बूथ और पुलिस चौकी का ग्रामीणों ने किया मांग।डिआईजी अखिलेश कुमार ने आज रौनापार थाने का 1 घंटे तक निरिक्षण किया।निरीक्षण के दौरान थाने का कार्यालय, विवेचना कक्ष ,अपराध रजिस्टर , असलहा का रख रखाव,पुलिस कर्मियों के रहने के आवास ,किचन ,और थाने में साफ सफाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस प्रशासन हाफता हुआ नजर आया। थाने में पुलिसकर्मियों और चौकीदारों की समस्याओं के बारे में बातचीत कर जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के बाद थाने में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। बाजार से आए दुकानदारों को अपने दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए कहा।जिससे कि अपराध होने पर अपराधियों का आसानी से पता लगाया जा सके। ग्रामीणों ने हाजीपुर और हैदराबाद में पुलिस चौकी बनवाने की मांग किया और थाना क्षेत्र में एक महिला बूथ बनवाने की भी ग्रामीणों ने मांग किया।ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द निराकरण का आश्वासनआईजी अखिलेश कुमार ने दिया। इस अवसर पर एसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह एसपी आजमगढ़ अनुराग आर्य ,सीओ सगड़ी विजय कुमार ,थाना अध्यक्ष रौनापार संजय कुमार पाल ,संतोष सिंह ,तहसीम,आदि लोग उपस्थित रहे।