मऊ :सांसद राजीवराय ने धनौलीरामपुर रू19.21 लाख से बनी सड़क का किया लोकापर्ण।

Mau.Ghosi. On the proposal of Gram Pradhan Shailendra Kumar Rai, Lok Sabha MP Rajiv Rai donated four hundred meters of Gurwar interval from the MP treasury at a cost of Rs 19.21 lakh in Dhanauli Rampur village of Dohrighatblock area. Lokaparna was made. Rajiv Rai was given a grand welcome by people at various places in the area.

मऊ।घोसी। दोहरीघाटब्लॉक क्षेत्र के धनौली रामपुर गांव में ग्राम प्रधान शैलेन्द्र कुमार राय के प्रस्ताव पर लोक सभा सांसद राजीव राय ने सांसद निधि से 19.21 लाख की लागत से चार सौ मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का गुरुवार को लोकापर्ण किया गया। राजीव राय का क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने भव्य स्वागत किया।
घोसी सांसद राजीव राय का इब्राहिमाबाद में ब्लॉक अध्यक्ष सुजीत विश्वकर्मा के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद सांसद धनौली रामपुर में पहुँचने पर ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। वहीं सांसद निधि से 1921276 रुपये की लागत से बनी 400 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क का लोकापर्ण किया। इसके बाद कस्बा स्थित एडोकेट नवल किशोर शर्मा के आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। सांसद राजीव राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र की सरकार दोनों ही भ्रष्ट हो चुकी है। किसान विरोधी बेलगाम और तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है। आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव में सपा पार्टी की सभी सीटों पर जीत होगी। जनता भाजपा की नीतियों से त्रस्त है। पार्टी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर लोगों को सपा पार्टी के एजेंडे को बताए। आगे कहा कि मै हमेशा अपने घोसी के मालिकों के लिए उपलब्ध हु। सभी समस्याओं को संसद में उठता हूँ। और विकास कार्यो की स्वीकृति कराता हूँ। लेकिन उसका श्रेय कोई ले रहा है। इसके बाद जमीरा चौराडीह पहुँच कर अपनीजनतापार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रजनीकांत मौर्य के छोटे भाई के निधन पर शोक संवेदना प्रकट किया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव, अजय यादव आंसू, प्रभात राय, मुन्ना यादव, अन्द्रिका यादव, लालबाबू सोनकर, हरिशंकर शर्मा, गणेश शर्मा, भजनलाल शर्मा, पुष्पेन्द्र चौधरी, विशाल शर्मा, प्रमोद कुमार, योगेंद्र राजभर, लवकुश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button