भदोही:इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन, सैकड़ों रोजेदार हुए उपस्थित
भदोही।नगर के घमहापुर में सभासद सुफियान अंसारी की तरफ से मंगलवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।इस इफ्तार पार्टी का आयोजन घमहापुर, बाजार सलावत खां के सभासद सुफियान अंसारी और नौजवानो के तरफ से किया गया था।सभी ने कहा कि रमजान के प्रति एक मंगलवार को हमलोगों के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा। इससे पूर्व जुम्मा के नमाज से पूर्व इफ्तार पार्टी को लेकर ऐलान किया गया था।कि घमहापुर के सभी मुस्लिम धर्मावलंबी इफ्तार के समय पहुंचे और इफ्तार पार्टी में शामिल हों। मौके पर हाफिज अब्दुलरब ने कहा इस तरह के आयोजन होना चाहिए ताकि लोग एक जगह मस्जिद में जमा होकर इफ्तार कर सकें। इसमें लोगों को ज्यादा सवाब मिलता है।और इजतमाई तौर पर दुवाएं भी की जाती है।और इफ्तार से पहले की दुआएं कुबुल भी होती है।जिसके बाद सभी ने इफ्तार किया।इस आयोजन में मुख्य रूप से घमहापुर में अफ्तार रखा गया। सभासद गुलाम हुसैन संजरी, सुफियान अंसारी, अलाउद्दीन खां, हसीब खां, सेराज अंसारी, इबरार अंसारी, सद्दाम अन्सारी, फैजान अंसारी, महबूब अंसारी, राजू, कमरुद्दीन अंसारी, विक्की, वसीम, पीर मो., गुडडू, परवेज अंसारी, नाफिसुररहमन खां, मोनीस अंसारी, इमरान, शकील दाढ़ी, एजाज आदि लोग प्रमुख रूप से रहे।