डॉ राकेश सिंह बने प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष

जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया, बरहज, स्थानीय बाबा राघव दास भगवान दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज देवरिया के प्राचीन इतिहास विभाग के वरिष्ठ शिक्षक डॉक्टर राकेश कुमार सिंह द्वारा प्राचीन इतिहास विभाग में विधिवत वैदिक मंत्रों के बीच पूजन करके विधिवत प्राचार्य के द्वारा विभाग के अध्यक्ष की कुर्सी पर विराजमान हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने डॉ राकेश सिंह का मलयार्पणकर कुर्सी पर बिठाया डॉक्टर राकेश सिंह ने प्राचार्य को माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर सूरज प्रकाश गुप्ता डॉक्टर आरती पांडे, डॉ आभा मिश्रा, डॉक्टर गायत्री मिश्रा ,डॉक्टर संजय सिंह, डॉक्टर सज्जन गुप्ता , अनुज श्रीवास्तव, डॉक्टर अवधेश यादव ,डॉक्टर मंजू यादव, डॉ अमित चतुर्वेदी ,डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह, डॉ विनय तिवारी डॉक्टर सुनील श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षकों एवं महाविद्यालय के कर्मचारियों ने डॉ राकेश सिंह को बधाई दी।



