कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम ने 3 शातिर लुटेरे को किया गिरफतार 

कब्जे से चोरी की 4 एंड्राइड मोबाइल, चोरी की अपाचे बाइक, एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर किया गया बरामद

 

भदोही। कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने बुधवार को रात्रि के समय चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में राहगीरों के साथ मोबाइल लूट, छिनैती व वाहन चोरी करने वाले गिरोह के सरगना सहित 3 शातिर लुटेरे को गिरफतार कर लिया। कब्जे से कोतवाली क्षेत्र में मोबाइल छिनैती की घटना से संबंधित वीवो एंड्राइड मोबाइल व तीन अन्य स्थानों से लूट व चोरी की गई 3 मोबाइल सहित कुल-4 मोबाइल, चोरी की अपाचे बाइक तथा एक अवैध तमंचा 315 बोर मय एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।

इस दौरान 2 मार्च को विपिन कुमार शर्मा निवासी काशीपुर कोतवाली भदोही द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उसी दिन सुबह के समय घमहापुर-जाहिदपुर मार्ग पर जाते समय अपाचे बाइक सवार 3 अज्ञात बदमाश हाथ से मोबाइल छीनकर भाग गए। सूचना पर तत्समय ही अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा-134 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई। एसपी अभिमन्यु मांगलिक के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में रात्रि में कोतवाली पुलिस व स्वाट की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मोबाइल छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सरगना अतीक अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी आलमपुर नई बस्ती, सहित हारिस पुत्र अनवर निवासी बंधवा नई बस्ती व मकसूद पुत्र मो.जहीर अंसारी निवासी घमहापुर कोतवाली भदोही को कुदौला-याकूबपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उपरोक्त सामान बरामद किए गए।

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस बल पर जान से मारने की नीयत से फायर करने तथा नाजायज तमंचा मय खोखा व जिंदा कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 109(1), 317(4),3 (5) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम व 207 एमवी एक्ट का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस ने जेल भेज दिया। गिरोह में शामिल व मौके से फरार अभियुक्तों के अन्य दो साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किए जा रहे है।

इस मौके पर उपनिरीक्षक सरफराज अहमद, संतोष कुमार सिंह, श्यामजी यादव, कांस्टेबल अभिषेक पाल, शाहरुख खां, विष्णु सिंह, दीपक कुमार, शक्तिपाल कोतवाली भदोही, प्रभारी एसओजी, सर्विलांस श्याम बहादुर यादव, हेड कांस्टेबल धीरेन्द्र श्रीवास्तव, हरिकेश यादव, बृजेश सिंह सुर्यवंशी, कांस्टेबल प्रवेश कुमार, गोपाल खरवार, नीरज यादव, शेराफुल हसन, अहम सिंह, व प्रिंस भार्गव आदि शामिल रहें।

Related Articles

Back to top button