आजमगढ़:नाला जाम होने से राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने जलभराव

Azamgarh :Waterlogging in front of Government Girls Inter College due to blockage of drain

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज आजमगढ़ आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज के रविदास नगर वार्ड नंबर 4 में स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने नाला जाम होने से भारी जल जमाव से बढ़ी राहगीरों, छात्राओं की समस्या बता दें कि मंगलवार देर रात हुई बारिश से राजकीय बालिका इंटर कालेज के सामने रोड़ के किनारे बना नाला जाम हो गया है , गंदगी व बदबू से छात्रवास में रह रही छात्राओं को समस्या झेलना पड़ रहा है, नाली की साफ सफाई न होने से गंदगी पटी है। जिससे नाली ओवर फ़्लोव होकर सड़क पर बह रही है, लालगंज से ग्रामीण क्षेत्र को जाने वाले इस मार्ग पर लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है, जिम्मेदार इस समस्या को लेकर गम्भीर हैं, कालेज के गेट पर जलजमाव और गंदगी होने से कालेज में आने जाने वाले कर्मचारी छात्राओं को समस्या उत्पन्न हो रही है वही इस मामले में ईओ विनय शंकर अवस्थी ने बताया कि नाले से जलभराव की स्थिति को साफ सफाई कर जल्द सुधार किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button