मऊ:सीआरओ की उपस्थिति में समाधान दिवस में 58 शिकायतों में से 3 का मौके पर निस्तारण।

Mau. A total of 58 complaints were received in the Samadhan Diwas organized in the presence of DRO and SDM in the auditorium of Ghosi Tehsil on Saturday, out of which 3 cases were resolved on the spot. SDM Ashok Kumar Singh, Tehsildar Dharmendra Kumar Pandey and Ghosi Circle Officer Jitendra Singh were also present in this program organized to solve public problems. After listening to the complaints of the complainants, necessary instructions were given to the concerned departments.

घोसी।मऊ।घोसीतहसील के सभागार में शनिवार को सीआरओ एवं एसडीएम की उपस्थिति में आयोजित समाधान दिवस में कुल 58 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 3 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जनसमस्याओं के समाधान हेतु आयोजित इस कार्यक्रम में एसडीएम अशोक कुमार सिंह, तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार पांडेय और घोसी क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे। फरियादियों की शिकायतों को सुनकर संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
इस दौरान भूमि विवाद, राजस्व, पुलिस और पंचायत स्तर की शिकायतें प्रमुख रूप से सामने आईं। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद जनता को आश्वासन दिया कि शेष शिकायतों का शीघ्र और निष्पक्ष समाधान किया जाएगा।
सीआरओ दिनेश मिश्र ने कहा कि समाधान दिवस का मकसद आमजन की समस्याओं को मौके पर सुनकर त्वरित समाधान करना है। हम चाहते हैं कि लोग सरकारी सिस्टम पर भरोसा करें। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रत्येक मामले में पारदर्शी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करें।
एसडीएम अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हम जनता की समस्याओं को गंभीरता से ले रहे हैं। समाधान दिवस पर आने वाली शिकायतों की गहनता से जांच कर त्वरित निस्तारण की प्रक्रिया अपनाई जा रही है। अधिकारी , कर्मचारी क्षेत्र में जाकर स्थिति का आकलन करें और ईमानदारी से निपटारा करें।
इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिलकुमार,कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह,कानूनगो मतीन खान, लेखपाल अरविंद पांडेय , आशीष कुमार, उपनिरीक्षक सूरजसिंह, उप निरीक्षक प्रकाशकुमार, लेखपाल विवेक कुमार सिंह, शेषनाथ चौहान, शौरभ राय, गौरव राय, योगेन्द्र यादव व अजय चौहान सहित बड़ी संख्या में राजस्व और पुलिस विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button