आजमगढ़ में मासूम की मौत से गमगीन हुआ पूरा गांव
तीन साल के बच्चे की लापता होने के कुछ घंटे बाद मिली लाश, परिजनों में कोहराम
आज़मगढ़:जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के निगवा अरहान पुत्र नदीम गांव में रविवार को एक तीन वर्षीय मासूम बालक अचानक लापता हो गया। बच्चे के गायब होने की खबर फैलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत तलाश शुरू की और संभावित स्थानों पर खोजबीन की। यहां तक कि गांव के तालाब में भी जाल डालकर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया। काफी मशक्कत के बाद तालाब से मासूम का शव बरामद हुआ।नदीम विदेश रहता है. एक ही संतान शव मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई और पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया।