आजमगढ़ में आम आदमी पार्टी का बिजली संकट को लेकर जोरदार प्रदर्शन
Aam Aadmi Party's strong protest against electricity crisis in Azamgarh
आजमगढ़, 18 जून:उत्तर प्रदेश में बिजली कटौती और महंगी बिजली के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आजमगढ़ कलेक्ट्रेट चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए कहा कि जनता घंटों की बिजली कटौती और बढ़ते बिलों से त्रस्त है।जिला अध्यक्ष रविंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश में 10–12 घंटे तक बिजली नहीं मिल रही है, जिससे आम लोगों का जीवन प्रभावित हो रहा है। पढ़ाई, पानी की सप्लाई और व्यवसाय सब ठप हैं। प्रदेश उपाध्यक्ष कृपाशंकर पाठक ने कहा कि बिजली संकट से किसानों की फसलें खराब हो रही हैं, लेकिन सरकार समाधान की बजाय बिजली दरें बढ़ा रही है।
पार्टी ने मांग की है कि:
1. 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
2. किसानों को बिजली की सुविधा समय से मिले।
3. फर्जी मीटर रीडिंग और निजी कंपनियों की मनमानी पर रोक लगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
प्रदर्शन में संजय यादव, कलीमुर्रहमान, महेंद्र यादव, तनवीर रिज़वी, अनिल यादव समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।