Deoria news: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रेलवे द्वारा स्वच्छता अभियान का हुआ कार्यक्रम
Deoria :Cleanliness drive organized by Railways on the occasion of Independence Day
देवरिया।रेलवे प्रशासन द्वारा देश की आजादी का जश्न स्वच्छता के संकल्प के साथ मनाया जा रहा है। सम्पूर्ण भारतीय रेल पर मनाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के प्रथम चरण के बारहवें दिन पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर भी मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी श्री आशीष जैन के निर्देशन एवं वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(Enhm) श्री अभिषेक राय के नेतृत्व में वाराणसी मंडल के आजमगढ़, बलिया, बनारस, वाराणसी सिटी, गाजीपुर सिटी, भटनी जं, छपरा, सीवान, देवरिया सदर, मऊ और प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत वाराणसी मंडल के स्टेशनों पर कार्यरत स्वास्थ्य निरीक्षको ने संविदा कर्मचारियों व स्टेशन पर कार्यरत रेलवे कर्मचारियों के साथ मिलकर स्वच्छता सम्बन्धी स्लोगन, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से जनजागरुकता रैली निकली, साथ ही साथ नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों ओर कर्मचारियों को स्वछता के प्रति जागरुक किया गया एवं स्वच्छता अभियान का प्रचार प्रसार किया गया।
सभी प्रमुख रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कूड़ेदान (DUSTBIN) वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । साथ ही साथ सभी प्रमुख स्टेशन पर “स्वच्छ प्रसाधन” एवं “स्वच्छ संवाद” कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। वाराणसी मण्डल के सभी स्टेशनों एवं कार्यालयों में प्रभात फेरी निकालकर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यात्रियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया । आज विशेष सफाई अभियान चला कर कार्यालयों, शौचालयों एवं प्रतीक्षालयों की गहन सफाई किया गया।