मऊ:एडीएम की उपस्थिति में आयोजित सम्पूर्ण समाधानदिवस में 34लोगों ने अपनी समस्याएं सुनाई
घोसी तहसील के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधानदिवस में जनसमस्याओं को सुनते एडीएम सत्यप्रिय सिंह एवं एसडीएम आनंद कन्नौजिया
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी/मऊ: एडीएम सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को घोसी तहसील के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ ।जिसमें कुल 34 लोगो ने अपनी समस्याओं से संबंधित प्रार्थनापत्र प्रस्तुत की ।जिसमें मौके पर मात्र तीन का ही समाधान हो सका ।एसडीएम आनंद कन्नौजिया को संबंधित विभाग को त्वरित कार्यवाई हेतु प्रेषित करने दिया निर्देश। अपर जिलाधिकारी एसपी सिंह के समक्ष घोसी तहसील क्षेत्र के मुहम्मदाबाद सिपाह निवासी इशरावती देवी ने शिकायत किया कि वर्ष 2022से वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है।जिसको लेकर मौक़े पर ही केवाईसी कराकर समाधान किया गया।जिससे महिला संतुष्ट दिखी।
पतिला जमीन पतिला गांव निवासी रामप्रवेश ,सरवन ,दिनेश ,विशाल ,नीबूलाल, रामनिवास प्रजापति आदि ने नाली नहीं होने से नाबदान के पानी बहने की शिकायत किया ।जिसपर मौक़े पर भौतिकी सत्यापन के उपरांत समाधान कराते हुए जल निकासी की व्यवस्था करने को कहा।इसके आलावा सम्पूर्ण समाधान दिवस में अवैध अतिक्रमण,राशन कार्ड,पेंशन एवं आपसी विवाद से संबंधित छाया रहा।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एसपी सिंह, एसडीएम आनंद कन्नौजिया,नायब तहसीलदार निशांत मिश्रा,विशाल यादव ,प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह,अधिशाषी अभियंता आशीष सेठ,राकेश सिंह,कानूनगोंगण जितेन्द्र सिंह, चंद्रशेखर सिंह, अजय श्रीवास्तव सुधाकर ,पंकजचौहान ,राजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।