दिल्ली का बजट जनता को होगा समर्पित : वीरेंद्र सचदेवा

[ad_1]

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली की नई भाजपा सरकार द्वारा पेश होने वाले पहले बजट से पहले दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को दावा किया है कि सरकार का यह बजट जनता को समर्पित होगा।

मीडिया से बातचीत के दौरान दिल्ली भाजपा चीफ ने कहा है कि मेरा मानना ​​है कि आगामी बजट दिल्ली की जनता को समर्पित होगा। यह हमारे घोषणापत्र में की गई प्रतिबद्धताओं के अनुरूप होगा। मुझे पूरा विश्वास है कि जब मुख्यमंत्री बजट पेश करेंगी तो उसमें समाज के सभी वर्गों के लिए लाभ शामिल होंगे – चाहे वह युवा हों, महिलाएं हों, मजदूर हों, कर्मचारी हों या व्यापारी हों।

हमारी पूरी कोशिश है कि हम दिल्ली को विकास के रास्ते पर लेकर जाए। मुझे विश्वास है कि इस बजट में शिक्षा-स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह जनता के सुझावों पर आधारित बजट होगा। वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से संवाद के बारे में कहा है कि मुझे संतोष इस बात का है कि दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस जुनून के साथ 2 साल मेहनत की। पीएम मोदी और केंद्रीय नेतृत्व का जिस प्रकार से हमें प्रेरणा मिली, उसी का परिणाम है कि हम दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट जीतने में सफल रहे। इसके बाद हमें विश्वास हो गया था कि दिल्ली विधानसभा के चुनाव में हम चुनाव जीतेंगे और दिल्ली की आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचारी सरकार को बाहर का रास्ता दिखाएंगे।

बीते दो वर्षों में मेरा अनुभव कार्यकर्ताओं के साथ काफी अच्छा रहा है। कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर ही हम दिल्ली की सत्ता में आए हैं। दिल्ली में भाजपा की सरकार है और दिल्ली की जनता से जो वादे किए गए, जनता की जो अपेक्षाएं हैं, उन अपेक्षाओं पर हमारे कार्यकर्ता मिलकर सरकार के साथ काम करेंगे।

–आईएएनएस

डीकेएम/सीबीटी

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button