थाना बघौचघाट पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोपी को गिरफ्तार किया, चाकू बरामद ।

Deoria. Baghauchghat police has arrested an accused wanted in attempt to murder.

देवरिया। बघौचघाट पुलिस ने हत्या के प्रयास में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
बघौचघाट थाना पुलिस ने आरोपी संजय सिंह उर्फ संजय राव पुत्र स्व. मदन राव, निवासी कुर्मीपट्टी, थाना बघौचघाट को मुखबिर की सूचना पर देवरिया धूस इलाके से पकड़ा। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने नियमानुसार अभियुक्त के खिलाफ विधिक कार्रवाई की।
10 जुलाई 2025 को थाना बघौचघाट क्षेत्र के कोयरपट्टी में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई थी। इस घटना में एक पक्ष के चार लोग घायल हुए थे, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। घायल सूरज यादव पुत्र दीनानाथ यादव की तहरीर पर चार अभियुक्तों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त के अलावा अन्य तीन आरोपी की तलाश के लिए पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button