जिला अधिकारी ने बरहज में बस स्टॉप के लिए परिवहन विभाग के अधिकारी को स्थल चयन करने का दिया निर्देश।
जिला संवाददाता, विनय मिश्र।
देवरिया,
कल जिला अधिकारी द्वारा डाक बंगला बरहज (विश्राम गृह ) नगर पालिका गौरा बरहज की अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जयसवाल जी द्वारा एक शिष्टाचार मुलाकात के दौरान नगर में बस स्टॉप की स्थापना हेतु एक प्रस्ताव रखा जिस पर माननीय जिलाधिकारी ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को स्थल चयन करने निर्देश दिया जिसके क्रम में आज परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री राकेश त्रिपाठी जी द्वारा बस स्टॉप हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया तथा नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता जायसवाल से मुलाकात कर कहा की शीघ्र ही इस पर माननीय जिलाधिकारी से चर्चा कर उचित कार्रवाई की जाएगी, हम सभी का प्रयास होगा कि बरहज में बस स्टेशन की स्थापना हो, जिससे यात्रियों और आमजन को और सुविधा न हो आसानी से बस मिल सके।